IANS Exclusive: जयपुर: राजस्थान सरकार के 9 जिलों को भंग करने के फैसले पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, बीजेपी को फैसला लेने में एक साल लग गया। इससे उनकी उलझन साफ झलकती है। मेरा मानना है कि हमारा फैसला सोच-समझकर लिया गया था क्योंकि राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इतनी दूरियों पर प्रभावी ढंग से शासन चलाना एक बड़ी चुनौती है। उन्हें लगता है कि इस फैसले से उन्हें फायदा होगा। अगर फैसला दूरी के आधार पर था, तो फिर भरतपुर से मात्र 38 किलोमीटर दूर डीग को क्यों बरकरार रखा गया जबकि जालोर से 135 किलोमीटर दूर सांचौर और गंगानगर से 125 किलोमीटर दूर अनूपगढ़ को क्यों भंग किया गया?
#AshokGehlot #RajasthanPolitics #DistrictReorganization #BJPDecision #GehlotVsBJP