चौगान किश्तवाड़/जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि दिसंबर के इस महीने में पौष के पावन अवसर पर हमें आखिरकार बर्फबारी देखने को मिली है। पहाड़ों पर यह बर्फ लंबे समय तक टिकी रहती है और इसका पानी हमें गर्मियों में भी पोषण देता है। इसलिए हम इस पावन महीने में हुई बर्फबारी के लिए भगवान का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। युवा वर्ग इसका भरपूर आनंद उठा रहा है जबकि बुजुर्ग इसे वरदान मान रहे हैं। इस बर्फबारी का मतलब है कि गर्मियों में पानी की कमी नहीं होगी और गर्मी भी उतनी नहीं पड़ेगी जो हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है। इस साल की पहली बर्फबारी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित किया, जो सर्दियों के मौसम का आनंद लेने के लिए चौगान ग्राउंड में एकत्र हुए। एक पर्यटकों ने बताया कि यह एक खूबसूरत जगह है। सभी को यहां जरूर आना चाहिए। किश्तवाड़ कश्मीर से भी ज्यादा खूबसूरत है।
#JammuAndKashmir #KishtwarSnowfall #ChauganGround #WinterWonderland #FirstSnowfall