सवाईमाधोपुर. जिलेभर में एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। जिला मुख्यालय पर शाम साढ़े पांच बजे करीब दस मिनट तक बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश के बाद शहर की सडक़ें गीली हो गई। अचानक आई बारिश से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हुई। बारिश से बचने के लिए राहगीरों व वाहन चालकों ने दुकानों व अन्य स्थानों की शरण ली। इससे पहले सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। वहीं मावठ के बाद शनिवार अलसवेरे से शहर कोहरे में आगोश में लिपटा रहा।