नागौर. सर्दी बढऩे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं में मनुष्यों के साथ ही पशु भी ठंड से कांप रहे हैं। इससे मौसमी बीमारियों से इनके पीडि़त होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। इसको लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक(पशुपालन) से बातचीत हुई तो इनका कहना था कि जैसे खुद को ठंड से बचाकर रखते हैं, उसी तरह इनको भी बचाना होगा। ध्यान रखेंगे तो, तभी यह सही रहेंगे।