Manmohan Singh के Nephew Gurdeep Singh ने कहा, "वे परिवार के हर सदस्य के बहुत करीब थे..."

IANS INDIA 2024-12-27

Views 9

कोलकाता, पश्चिम बंगाल : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। उनकी बहन गोबिंद कौर अपने भाई के निधन से दुखी हैं। 85 वर्षीय गोबिंद कौर अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं और उनकी तबीयत भी आजकल ठीक नहीं रहती। उनके पुत्र गुरदीप सिंह ने अपने मामा के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "जैसे हर परिवार में मामा-भांजे का रिश्ता होता है, वैसे ही हमारा रिश्ता था। हमारे परिवार के करीबी रिश्ते हैं और वे (मनमोहन सिंह) परिवार के हर सदस्य के बहुत करीब थे। कभी परिवार में किसी को ऐसा नहीं लगा कि उनके पास परिवार के लिए समय न हो। चाहे जब वे वित्त मंत्री थे या जब वे प्रधानमंत्री थे, हम लोगों को कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ। हमेशा हमने उन्हें अपने साथ खड़ा पाया..."

#ManmohanSingh #ManmohanSinghDeath #ManmohanSinghDemise #ManmohanSinghFamily #Kolkata #Congress #FormerPMManmohanSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS