Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (manmohan singh) का देर रात 10 बजे के करीब निधन हो गया। उन्हे देर शाम सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम नेता उनको श्रंदाजलि अर्पित कर रहे हैं। तो वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल (manmohan singh or pm mosi video) हो रहा है जिसमें वो 90 साल की उम्र में राज्यसभा (manmohan singh on wheel chair) पहुंचे। तो पीएम मोदी ने (pm modi on manmohan singh) उनके लिए क्या कहा था देखिए
#manmohansingh #manmohansinghpassesaway #PMModi #manmohansinghdeath #Congress #rajyasabha
~HT.178~PR.85~ED.276~GR.124~