Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (manmohan singh) का देर रात 10 बजे के करीब निधन हो गया। उन्हे देर शाम सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम नेता उनको श्रंदाजलि अर्पित कर रहे हैं। तो वहीं उनके जाने के बाद उनके तमाम किस्से याद किए जा रहे हैं जिनमें एक सबसे यादगार है उनका राजनीति में ना रहते हुए भी वित्त मंत्री (one phone call change manmohan life) बनना। कि कैसे एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी
#manmohansingh #manmohansinghpassesaway #manmohansinghdeath #rahulgandhi #howmanmohanbecamefinanceminister
~HT.95~ED.85~ED.105~GR.122~