Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कजाकिस्तान में क्रैश हो गई, जिसमें 62 पैसेंजर और 5 क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में था, लेकिन अचानक कंट्रोल से बाहर होकर जमीन पर गिर पड़ा। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई और वह बुरी तरह से टूट गया। आग में जलकर 38 लोग मौके पर ही दम तोड़ गए।
#kazakhstanplanecrash #azerbaijanplanecrash #kazakhstan #aktau #planecrash #azerbaijanairlines #planecrashes #planecrashed
~HT.178~GR.124~PR.250~ED.110~