Lucknow के हजरतगंज की सड़कों पर इस बार क्रिसमस का नजारा बिल्कुल अलग और खास था। यहां इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली ने पारंपरिक ढोल और नगाड़ों के साथ "हरे राम-हरे कृष्णा" की धुनों पर झूमते हुए क्रिसमस का जश्न मनाया। इस अनोखे आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सांस्कृतिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण भी पेश किया।
कीर्तन मंडली का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन
इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल, नगाड़ा और मृदंग बजाते हुए सड़कों पर "हरे राम-हरे कृष्णा" का जाप किया। मंडली के सदस्यों ने कहा कि वे सनातनी मूल्यों को जीते हुए क्रिसमस का आनंद ले रहे हैं। यह आयोजन केवल धार्मिक न होकर एक सामाजिक पहल भी थी, जिसमें सभी धर्मों और संस्कृतियों को साथ लाने का प्रयास किया गया।