VIDEO: 30 ट्रकों में भरकर केरल भेजा मेडिकल कचरा, चार गिरतार

Patrika 2024-12-26

Views 10

चेन्नई. तिरुनेलवेली. जिले में पड़ोसी राज्य केरल की तरफ से मेडिकल कचरा फेंकने के आधा दर्जन केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक केरल निवासी सहित चार लोगों को गिरतार किया है। वहीं, तिरुनेलवेली जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कचरे को ट्रकों में भरकर वापस केरल भेजा जा रहा है. आधिकारिक बयान के अनुसार, सोमवार को जिले में चार स्थानों से 12 ट्रक कचरा एकत्र किया गया, जबकि एक दिन पहले रविवार को 18 ट्रक मेडिकल कचरा एकत्र किया गया था, इन सभी को सीमा पार केरल भेजा गया है।

एनजीटी का आदेश

केरल से लाए गए मेडिकल कचरे को तिरुनेलवेली जिले में कई स्थानों पर फेंका गया था। इस संबंध में खुद से जांच करने वाले राष्ट्रीय हरित अधिकरण-एनजीटी (दक्षिण क्षेत्र) ने आदेश दिया कि कचरे को तीन दिनों के भीतर एकत्र करके केरल ले जाया जाए। एनजीटी के आदेश के बाद केरल के अधिकारी तिरुनेलवेली आए और उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां कचरा फेंका गया था। बाद में केरल सरकार ने कचरा पूरी तरह से इकट्ठा करके केरल ले जाने का फैसला किया और तिरुवनंतपुरम के सहायक कलेक्टर के नेतृत्व में 30 से अधिक अधिकारियों की एक टीम भेजी।

कचरा केरल के रास्ते में फैलने से रोकने के लिए ट्रकों को तिरपाल से ढका गया। कचरा भरे सभी ट्रकों को भारी पुलिस सुरक्षा के तहत तिरुनेलवेली से केरल के कोल्लम ले जाया गया है। कचरा एकत्र किए जाने का निरीक्षण करने वाली केरल की आईएएस अधिकारी साक्षी ने कहा कि वहां उन्हें सुरक्षित तरीके से छांटकर नष्ट किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS