शेयर बाजार के लिए मौजूदा साल धमाकेदार रहा. लेकिनस सितंबर में ऑल टाइम हाई टच करने के बाद ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार बजट, इकोनॉमिक इवेंट्स जैसे फैक्टर्स के अलावा अमेरिकी फेड की पॉलिसी मीटिंग पर नजर रख रहा. हलचल वाले बाजार में कमाई का भी शानदार मौका बन रहा है. बाजार के एक्शन के बीच नए साल में कहां निवेश करें? किस सेक्टर में ज्यादा मुनाफे की उम्मीद है? शेयर बाजार के अलावा निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन कौन सा है? नए साल के लिए ओवरऑल स्ट्रैटेजी पर गुडरिटर्न्स की सीनियर एडिटर श्रुति सरकार ने Tradejini के को-फाउंडर और COO त्रिवेश डी से बातचीत की.
#sharemarketinvestment #sharemarket #sharemarketprediction2025 #sharemarketnews #investmentstrategy #investmenttips #investmentplanning #sensex #nifty #nifty50 #banknifty #stockstobuy #stockmarket #sharemarket2025