खजुराहो, एमपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भारत में जो बड़ी नदी घाटी परियोजनाएं बनीं, उनके पीछे बाबा साहेब अंबेडकर का ही विजन था। आज जो केंद्रीय जल आयोग है, इसके पीछे भी डॉ. अंबेडकर के ही प्रयास थे। लेकिन, कांग्रेस ने कभी भी जल संरक्षण से जुड़े प्रयासों के लिए, बड़े बांधों के लिए बाबा साहेब को श्रेय नहीं दिया, किसी को पता भी नहीं चलने दिया...।"
#NarendraModi #PMModi #MP #Khajuraho #PMModiKhajurahoVisit #PMModiMPVisit #BJP #Congress