अजमेर. सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि सिर्फ सत्ता में रहना भाजपा का एकमात्र मकसद है। बंटोगो तो कटोगे, श्मशान-कब्रिस्तान और नफरती मुद्दे उठाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं के मुद्दे उठाती रही है और आगे भी करती रहेगी। यह बात उन्होंने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।