बिहार: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत हुए 15 दिन से अधिक का समय गुजर चुका है। इस मामले में उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया के अलावा उनकी सास और साले की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब तक अतुल सुभाष के चार साल के पुत्र का कोई अता-पता नहीं है। पोते की कस्टडी के लिए अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, पवन मोदी द्वारा दिए गए आवेदन को जौनपुर का मामला बताते हुए जौनपुर पुलिस को भेज दिया गया है। अतुल के पिता, पवन मोदी ने कहा कि उनका पोता 4 साल का हो चुका है लेकिन आज तक उन्होंने उसे गोद में नहीं खेलाया। बस एक बार उसे वीडियो कॉल पर देखा था।
#atulsubhash #bihar #samastipur #nikitasinghaniya #tech #techengineer #jaunpur #janupurcase #jaunpurpolice #uttarpradesh #upnews #uppolice #upnews