ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में बड़ा धमाका होगा। पूर्वी नेत्रा के छेड़छाड़ के झूठे आरोपों का वीडियो सबूत दिखाकर आर.वी. को निर्दोष साबित करती है और मोनिशा का पर्दाफाश करती है। जसबीर बताता है कि नेत्रा ने अपने प्रेमी की हत्या की योजना बनाई थी, जिससे सब चौंक जाते हैं। पूर्वी नेत्रा की सच्चाई सबके सामने लाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग करती है। पुलिस सबूत के आधार पर नेत्रा को जेल भेजने की बात कहती है। गुस्से में नेत्रा पूर्वी पर बंदूक तान देती है, लेकिन आर.वी. उसे बचाने की कोशिश में गोली का शिकार हो जाता है। आगे क्या होगा?