J&K में भव्य महा आरती की शुरुआत, Divisional Commissioner ने किया उद्घाटन

IANS INDIA 2024-12-22

Views 39

जम्मू और कश्मीर में आज भव्य महाआरती की शुरुआत हुई, जिसका नेतृत्व ब्रह्मा कुमारी और डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ किया। डिवीजनल कमिश्नर ने आरती का उद्घाटन किया, जो वाराणसी की आरती के समान है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जम्मू और कश्मीर को 'मंदिरों का शहर' के रूप में जाना जाएगा। यह आरती पर्यटन से जुड़ी है और धार्मिक पर्यटन समेत अन्य श्रेणियों में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यह आरती रघुनाथ मंदिर या पुरमंडल में भी हो सकती है और आशा व्यक्त की कि यह पहल युवा पीढ़ी को नशे की समस्या से उबरने में मदद करेगी। हरिंदर गुप्ता ने कहा, वाराणसी में काशी विश्वनाथ की आरती की तरह यह आरती रघुनाथ मंदिर, पुरमंडल और सूर्य पुत्री तवी नदी के किनारे भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक स्थायी संरचना बनाने की संभावना भी है। गौरव गुप्ता ने कहा, आरती के दौरान ऐसा महसूस हुआ जैसे श्रीराम स्वयं इस समारोह में उपस्थित थे।

#MahaAartiJammu #JammuAndKashmir #CityOfTemples #ReligiousTourism #JammuTourism

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS