CM Atishi के क्षेत्र Kalkaji में गंदगी, टूटी सड़कों, पानी की समस्या से बेहाल लोग

IANS INDIA 2024-12-22

Views 8

दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे आखिर दिन 10 सालों में क्या कुछ दिल्ली में बदला है उसकी हकीकत को जानने के लिए IANS की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से विधायक हैं। गोविंदपुरी और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें टूटी हुई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 5 महीने से सड़क टूटी हुई है। सीवर के चक्कर में खुदाई कर दी गई है लेकिन कोई भी इन सड़कों को बनाने के लिए नहीं आया है। इतना ही नहीं सड़क टूटी होने की वजह से साफ सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है। इसके अलावा आवारा पशु भी एक बड़ा मुद्दा है। अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में आने से पहले कहा था कि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान होगा लेकिन दिल्ली में जगह-जगह आवारा पशु घूम रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं और वह प्लास्टिक की पॉलीथिन खाने पर मजबूर हैं।

#delhiassemblyelection #delhielection #atishi #kalkaji #arvindkejriwal #aamaadmiparty #mcd #delhigovernment

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS