CG News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली के मिडिल स्कूल की 50 से अधिक छात्राएं कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिलीं। उन्होंने कलेक्टर को रोते-रोते बताया कि प्रधानपाठिका कुमारी वर्मा स्कूल में पढ़ाने की बजाय रील्स बनाती हैं। वह छात्राओं से भी रील (Reel) बनवाती हैं। मना करने पर टीसी देने की धमकी देती हैं। छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ. कमल कपूर को जांच कराने के लिए कहा। इसके बाद जांच टीम स्कूल पहुंची। वहां प्रधान पाठिका द्वारा स्कूल में रील्स बनाने का फुटेज भी मिला। टीम ने जांच के बाद विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है।