Raipur : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में निर्मित सड़क को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन डिप्टी सीएम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। विधायक चंद्राकर ने खुलासा किया कि इस सड़क निर्माण का ठेकेदार कांग्रेस का जिलाध्यक्ष है। विधायक की मांग पर सदन में पंचायत मंत्री शर्मा ने संबंधित ठेकेदार के द्वारा किए अन्य कामों की भी जांच कराने की घोषणा की। इस पर वरिष्ठ विधायक चंद्राकर ने कहा कि मंत्री ने पूरे काम की जांच की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद उस विभाग में इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई। उसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं।