मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore)में छात्र लगातार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
18 दिसंबर को शुरू हुआ आंदोलन अब प्रदेश स्तर पर बढ़ने लगा है। इंदौर के आसपास से छात्र-छात्राएं आंदोलन में शामिल होने के लिए आने लगे हैं।
कड़ाके की ठंड में भी छात्र डटे हुए हैं...आपको बता दें कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं ,इनका कहना है कि आयोग द्वारा 87/13 के फार्मूले पर जारी किए गए परिणामों के शेष परिणाम जल्द जारी किए जाएं,मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएं।वहीं आयोग की तरफ से आने वाले समय में पदों में भी वृद्धि की जाए.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि 2019 की मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए। इसके अलावा MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। 87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं।
अभ्यर्थियों की मांग है कि MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार होना चाहिए।
#mppsc#studentsprotest#indore#studentsprotestinmp#madhyapradesh#mohanyadav