Former Pak Cricketer Rashid Latif की IANS से खास बातचीत

IANS INDIA 2024-12-20

Views 3

IANS Exclusive: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने आईएएनएस से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग को लेकर कहा, वह 2017 का पुराना वीडियो था, और मुझे इसका अफसोस है। यह वीरेंद्र सहवाग की महानता थी, जिन्होंने उस समय मेरी टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया। यह वास्तव में क्षण की गर्मी थी। जब उनसे उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया। शायद अश्विन को ड्रेसिंग रूम में सम्मान न मिले। वह भविष्य में आईसीसी या बीसीसीआई को संभाल सकते हैं। उनके पास एक शानदार क्रिकेट दिमाग है। यह चलता रहेगा कि अगर भारत या पाकिस्तान जीतता है, तो आगे बढ़ने का समय है और क्रिकेट को जीतना चाहिए। आईसीसी नुकसान की भरपाई के लिए भारत-पाक मैचों को अधिक करने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है।

#RashidLatif #CricketComments #IndiaVsPakistan #VirenderSehwag #Ashwin #ICCCricket #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS