22 दिसम्बर के लिए शहर में यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू हो गई है, जिसका असर सडक़ों पर नजर भी आया। दर्शनीय स्थल व किले के चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के चार पहिया वाहनों को पूनम स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। ऐसे ही ग्रामीण रूट व शहरी क्षेत्र की बसों को डेडानसर ग्रामीण बस स्टेंड से रवाना करवाया गया। यह व्यवस्था गुरुवार से अमल में लाई गई। जगह-जगह पर यातायात और पुलिस महकमे के सिपाही मुस्तैद नजर आए।