छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की एमआईसी बैठक में Raipur उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा राजधानी के भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंत नगर रखने का प्रस्ताव भारी विरोध के चलते खारिज कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने 18 दिसंबर को भाठागांव चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई। लोगों का कहना है कि 100 साल पुराने नाम को बदलना उनकी सांस्कृतिक पहचान पर हमला है।