सवाऊ पदमसिंह के चौराहे पर मूर्ति लगाने व हटाने को लेकर मंगलवार को उपजे विवाद पर दूसरे दिन भी गांव पूरी तरह बंद रहा। पूर्व में लगाए स्थान पर मूर्ति दुबारा लगाने की मांग को लेकर आयोजित धरने में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोगाें ने भाग लिया। देर शाम सहमति बनने पर व प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त किया।
बुधवार को पुलिस ने अल सुबह कार्यवाही करते हुए धरना स्थल पर लगाया टैंट, बर्तन हटाने के साथ इसे जब्त किया । इस कार्यवाही से नाराज प्रदर्शनकारियों ने बुधवार दूसरे दिन भी धरना दिया। बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
दोपहर में यहां पहुंचे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से समझाइश की। पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, बालाराम मूंढ ने टेलिफोन पर प्रशासन व प्रदर्शनकारियों से कई बार बात कर समझाईश का प्रयास किया। देर शाम प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच में वार्ता हुई। प्रदर्शनकारियों की ओर से सरपंच ओमप्रकाश सारण्, रामरख लेगा आदि जनों ने व प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी भागीरथराम व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। देर शाम सात बजे दोनों के बीच सहमति बनी। इसमें चौराहे के समीप खातेदारी भूमि में मूर्ति लगाने, दर्ज किए मुकदमे वापिस लेने, जब्त किया टेंट व बर्तन वापिस लौटाने , वहीं शेष अन्य मांगों के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर के साथ वार्ता कर निर्णय लेने पर सहमति बनी। धरना स्थल पर संत पूरनाथ आदि ने पूजा अर्चना की। इसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान शांति व व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन,पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।