ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। ऋषि अपनी मां नीलम से अपनी परेशानी साझा करता है कि उसे नहीं लगता वह पिता बन पाएगा। नीलम इस बात को लेकर हरलीन से चिंता जताती है। दूसरी ओर, मलिष्का और बलविंदर के बीच बड़ा खुलासा होता है जब बलविंदर उसे बताता है कि उसके गर्भ में उसका बच्चा है। मलिष्का यह सुनकर हैरान होती है, और तभी लक्ष्मी उनकी बातचीत सुन लेती है। अब देखना होगा कि लक्ष्मी इस सच्चाई का क्या करती है।