PM Modi ने Water Conservation पर Jaipur में कह दी बड़ी बात

IANS INDIA 2024-12-17

Views 3

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्थान को 46,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मुझे याद है, गुजरात में एक जैन महात्मा हुआ करते थे, बुद्धिसागर जी महाराज। करीब 100 साल पहले उन्होंने लिखा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब किराने की दुकान में पीने का पानी बिकेगा। उस समय कोई पढ़ता तो शायद उनकी बातों में विश्वास नहीं करता...। उन्होंने 100 साल पहले लिखा था और आज हम किराने की दुकान से पानी की बोतल खरीदकर पीने को मजबूर हैं। ये दर्द भरी दास्तां है। हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में बहुत कुछ दिया है। अब हमारा दायित्व है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी के अभाव में मरने के लिए मजबूर न करें...।"

#Rajasthan #PMModi #NarendraModi #RainWaterHarvesting #RechargeWell #NarendraModi #Jaipur #BJP

Share This Video


Download

  
Report form