Mansukh Mandaviya ने किया 'Fit India Cycling Tuesdays' का शुभारंभ

IANS INDIA 2024-12-17

Views 2

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 'फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार' पहल का शुभारंभ किया जिसमें एथलीट सिमरन शर्मा, प्रीति पवार और नीतू घंघास के साथ राष्ट्रीय स्टेडियम से रायसीना हिल्स तक 3 किलोमीटर की साइकिलिंग शामिल होगी। मनसुख एल. मंडाविया ने इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। इसका लक्ष्य स्वस्थ नागरिकों के साथ समृद्ध भारत बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया है कि हर रविवार को हम एक घंटे साइकिल चलाएंगे। आज लॉन्च के अवसर पर देश भर में एक हजार से ज्यादा जगहों पर साइकिलिंग कार्यक्रम हो रहे हैं। इस आयोजन में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे और इस पहले में अपना योगदान दिया।

#fitindia #fit #stayfit #cycle #cycling #mansukhmandaviya #athlete #fitindiamovement #launch #delhi #unionminister #bjp #pmmodi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS