उप मुख्यमंत्री बोली: पूर्व विधायक आ रहे तो क्या, मैं नहीं रुक सकती...

Patrika 2024-12-16

Views 138

प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुंडारा से जयपुर जाते समय अचानक पाली पहुंची। पहले उनके पाली आने का कार्यक्रम नहीं था। जब उनका पाली सर्किट हाउस आने का कार्यक्रम बना तो वहां आनन-फानन में व्यवस्थाएं की गई। उनके पहुंचने से दो-तीन मिनट पहले ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे। वे सर्किट हाउस पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेकर एक कक्ष में चली गई।

वहां से पांच मिनट बाद बाहर आई और सीधे वाहन में सवार हो गई। एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख रास्ते में है। वे चंद मिनट में पहुंचेंगे। इस पर वे बोली...कौन पूर्व विधायक अब आ रहे है क्या.. मैं नहीं रुक सकती...। मुझे सीएम के जन्म दिन के कार्यक्रम को लेकर जयपुर जाना है...। इतना कहकर वे रवाना हो गई। भाजपा के कार्यकर्ता भी गेट पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी की खिड़की का शीशा खोलकर महज एक मिनट बात की और आगे बढ़ गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS