अतुल सुभाष (Atul Subhash Case) में पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania ) ने अपने पति पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं निकिता ने कहा की उसने अतुल को परेशान नहीं किया, बल्कि पति ही उसे परेशान करता था। निकिता का दावा है कि वह करीब 3 सालों से अतुल से अलग रह रही थीं। उन्होंने कहा कि अगर वह उत्पीड़न करतीं, तो उससे दूर क्यों रहतीं। निकिता को पुलिस (Police ) ने हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) से गिरफ्तार किया है।
#atulsubhash #Nikitasinghania #bengalurunews
~PR.338~HT.336~ED.110~GR.121~