गाजियाबाद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के निम्न आय वर्ग और गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। इस योजना के जरिए पूरे देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया था। गाजियाबाद में 2 लाख सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अब तक गाजियाबाद में 16320 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं और अब तक 1 हजार 235 घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। इस योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। लाभार्थी हेमा अग्रवाल ने बताया कि पहले हमारे बिजली के बिल काफी आते थे जब से हमने प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना आई है और हमने सोलर पैनल लगवाए हैं हमारे बिजली के जो बिल है वह बहुत कम आने लगे हैं। वहीं लाभार्थी विपिन कुमार ने बताया कि हमारा बिजली का बिल तो कम होता है ही साथ ही हमको सब्सिडी भी मिल जाती है।
#PMSURYAGAHRYOJNA #PMMODI #GHAZIABAD #PMMODI