Khan Sir को लेकर पटना के छात्रों ने क्या बताया |BPSC|Patna Police|Nitish Kumar | वनइंडिया हिंदी

Views 42

BPSC परीक्षार्थियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वााले खान सर (khan sir)को लेकर पटना के लोगों की राय कैसी है..ये जानने के लिए वनइंडिया ने पटना के छात्रों से बातचीत की..इस दौरान छात्रों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई। छात्रों ने कहना था कि खान सर (khan sir)को TRP की ज़रूरत नहीं, उनके ख़ुद करोड़ों फॉलोअर्स हैं ।
देश के कोने-कोने में खान सर को लोग जानते हैं.जबकि विजय सिन्हा का नाम कोई जानता तक नहीं है...आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीपीएससी (BPSC)परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना में धरना-प्रदर्शन चल रहा था.. पटना के मशहूर खान सर (khan sir) भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे...कुछ लोगों ने तब खान सर (khan sir) पर छात्रों को भड़काने के आरोप लगाए थे..इस पर पटना के छात्रों ने क्या कहा...सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि पटना के मशहूर ट्यूटर और लोकप्रिय यूट्यूबर खान सर का पूरा नाम फैजल खान है।

#khansir #bpsc #bpscchairman #bpscstudentprotest #bpscteacher

~CO.360~ED.110~GR.124~HT.96~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS