Lalu Yadav के आंख सेकने वाले बयान ने पकड़ा तूल, Patna की सड़कों पर महिलाओं ने किया protest

IANS INDIA 2024-12-11

Views 6

पटना, बिहार: जेडीयू की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी के लिए उनसे माफ़ी मांगने की मांग करते हुए विरोध मार्च निकाला। जेडीयू की प्रवक्ता अंजुम आरा और महिला विंग की अध्यक्ष प्रोफेसर भारती मेहता समेत कई नेताओं ने पटना की सड़को पर विरोध प्रदर्शन किया। जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, "कल उनके द्वारा दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इसकी निंदा न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में हो रही है। आज हम शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाल रहे हैं। आदरणीय लालू जी से हमारा अनुरोध है कि वो बेटियों और महिलाओं के बारे में इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों के लिए माफी मांगें।"

#LaluYadav #womenprotestv #Patna #Bihar #CMNitishKumar #BiharPolitics #JDU #RJD #mahilasamvadyatra #BiharCM #RashtriyaJanataDal #LaluyadavVsnitishkumar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS