पटना, बिहार: नीतीश कुमार की "महिला संवाद यात्रा" पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "लालू जी को क्या हो गया है? वो नीतीश कुमार जी जिनको अपना भाई, साथी और दोस्त कहते थे अब उनके लिए यह सोच? यह कहना की यात्रा पर जा रहे हैं आंख सेकने जा रहे हैं। क्या आरजेडी के लोग आंख ही सेंकते हैं? अब तो लोग आरजेडी से डरेंगे।"
#Patna #Bihar #RJD #LaluPrasadYadav #NitishKumar #MahilaSamvadYatra #BJP #SyedShahnawazHussain #Mamatabanerjee #IndiAlliance #onenationoneelection #Election