जोधपुर. देश के सबसे बड़े अर्द्ध सैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 60वां स्थापना दिवस रविवार को मण्डोर स्थित बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में मनाया जाएगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भव्य परेड की सलामी ली। यह पहला मौका है जब जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। परेड में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, निशान साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम एंड कछार, आर्टली, कम्युनिकेशन और कैमल कंटीजेंट के जवान शामिल हुए। स्वदेशी हेलीकॉप्टर एमआई ने राष्ट्रीय ध्वज और सुरक्षा बलों के ध्वज के साथ परेड ग्राउण्ड के ऊपर से सलामी दी। परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर नागेन्द्र सिंह रौतेला ने किया। कार्यक्रम में बीएसएफ के पुरुष जवानों के साथ महिला जवानों ने हैरतंगेज प्रदर्शन दिखाया। इसके अलावा बीएसएफ के श्वान दस्ते का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।