पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। हिनौता गेट के पास घटेहा हार के जंगल में घास काट रही आधा दर्जन महिलाओं पर तीन बाघों ने हमला बोल दिया। पांच महिलाओं को गाइडों ने जिप्सी में बैठाकर गेट तक छोड़ा। एक महिला को बाघ घसीटकर जंगल की ओर ले गए। बाघों ने महिला का सिर और दोनों हाथ खा लिया। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, हाथियों की मदद से बाघों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाघ महिला को नहीं छोड़ रहे थे। घंटों मशक्कत के बाद क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिला।