सिंगरौली. मोरवा थाना क्षेत्र के बडगड़़ गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां झोपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। हृदय विदारक इस घटना का मंजर देख बच्चों के माता-पिता के आंसू नहीं थम रहे। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देकर उन्हें राहत राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया।