कोंच नगर में 8 से 13 दिसम्बर तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

local news 2024-12-08

Views 5

कोंच नगर में 8 से 13 दिसम्बर तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 37 बूथों पर पोलियो दवा कैंप लगाए गए हैं। इस अभियान के तहत 24 विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो सोमवार से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए घर-घर जाएंगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पर बूथ नंबर 18 पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने स्वयं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, सुपरवाइजर सुरजीत,दीपक,सुनीता,सत्यवती,अनीता पाल ,अजय झा ,पवन गुप्ता, आराधना और सारिका द्वारा अभियान की निगरानी की जा रही है।

अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी जानलेवा बीमारी से बचाना है, ताकि हर बच्चा पोलियो से मुक्त हो सके और देश को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सके।

अधिकारियों ने बताया कि 16 दिसम्बर को जिन बच्चों को पोलियो की दवा नहीं मिल पाई, उन्हें फिर से दवा पिलाई जाएगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS