मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आईएएनएस से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों समेत अलग अलग मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सब कुछ अच्छा था, तालमेल अच्छा था, लोगों के बीच के लोगों को टिकट दिया था। कांग्रेस की प्लानिंग का नतीजा नहीं है, ये नतीजा जो है रात के अंधेरे में खेल हुआ। चुनाव आयोग रात में ट्वीट करके बताता है। रात में अचानक से वोट परसेंटेज कैसे बढ़ा। ये सवाल है, पहली बार ऐसा हुआ कि चुनाव के बाद प्रेस कांफ्रेंस लिया। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में अच्छा किया और हमें उम्मीद थी कि लोकसभा से विधानसभा चुनाव में अच्छा करेंगे लेकिन जिस तरह से रात के अंधेरे में 76 लाखों वोट बढ़ाने का काम हुआ। हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग के पास गया था।
#nanapatole #maharashtraelectionresult #congress #electioncommission #inflation #ballotpaper