जैसलमेर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक पद और दो अधिकारी वाली स्थिति अब समाप्त हो गई है। राज्य सरकार ने न्यायालय के स्टे के आधार पर सीएमएचओ के पद पर काम कर रहे डॉ. बीएल बुनकर का यहां से बाड़मेर स्थानांतरण कर दिया और डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल अब एकमात्र सीएमएचओ बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को सीएमएचओ का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों ने उनका अभिनंदन किया।