लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के नियमों को दोहराते हुए कहा कि माननीय सदस्यों, मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं ताकि हम इसकी गरिमा को बढ़ा सकें। हमारे पास कुछ स्थापित नियम भी हैं जिनका मैं सभी सदस्यों से पालन करने का अनुरोध करता हूं। मैं आपसे वरिष्ठ सदस्यों के रूप में संसद के नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं। यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सदन की गरिमा से समझौता होगा।
#ombirla #speaker #loksabha #rajyasabha #parliament #parliamentsession #protocol #nationalflag #badge