भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने बनाया देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट है। ये पावर ग्रिड सबस्टेशनों में जाकर डेटा इकट्ठा करेगा। 'स्टेशन इंस्पेक्शन रोबोट' पूरी तरह से ऑटोनॉमस है। उच्च विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र में इंसानों की जगह लेगा। ये बिना किसी जोखिम के 24/7 काम करने में माहिर है। ये तीन कैमरों और एक्यूस्टिक सेंसर्स से लैस है। ये रोबोट तापमान बढ़ने पर तुरंत भेजता अलार्म है।