राहुल गांधी(:Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi )को संभल (Sambhal)जाने से रोकने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव
Dimple Yadav) का बयान आया है..उन्होंने कहा कि "कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी। वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा..."
वहीं इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दुख की बात है कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं। हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब न होने दें। उनके दौरे और अखबारों में बयानबाजी से माहौल खराब हो रहा है।
इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में राजनीति करने वालों का राजनीतिक उत्थान नहीं बल्कि राजनीतिक पतन होगा क्योंकि देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है, उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है... पहले समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही... अब कांग्रेस नेताओं और नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है।
#rahulgandhisambhalvisit#sambhalviolence#rahulgandhipriyankagandhi#rahulgandhivisittosambhal#rahulgandhisambhaldaura
~CO.360~ED.110~GR.124~HT.96~