Modi सरकार पर कैसे भड़कीं Supriya Shrinate,क्या-क्या सुनाया| Indian Economy |GDP| वनइंडिया हिंदी

Views 21

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता ( Congress leader)सुप्रिया श्रीनेत(Supriya Shrinate) ने पीएम मोदी (PM Modi)पर निशाना साधा। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था (Economy)को बर्बाद करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश में विकास नहीं हो रहा,रोजगार नहीं मिल रहा। रुपया संभल नहीं रहा,महंगाई आसमान पर है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि GDP की ग्रोथ रेट गिरती जा रही है....निवेश कम हो रहा है..नौकरियां कम हो रही हैं..सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि सरकार को चिंता करनी चाहिए।उन्होंने पूछा कि निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) क्या कर रही हैं।

#PMModi#BJP#Congress#SupriyaShrinate#GDP#Employment#ModiGovernment

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS