दिल्ली एनसीआर में आने वाले स्पताह के मौसम की स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तापमान में गिरावट, बारिश और धुंध के कारण लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. देश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। तमिलनाडु, केरल, और दक्षिण कर्नाटक में फेंगल चक्रवात के कारण अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली में ठंड की संभावना है। आईए जानते हैं देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है।
#Weatherupdate #weatherforecast #winterseason #IMDUpdate #winterseasen #DelhiNCR #rainingweather