PM Modi ने बताया कैसे समाज की सोच को बदलेगी Bhartiya Nyay Sanhita

IANS INDIA 2024-12-03

Views 1

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में पहली बार एक कार्यक्रम में एकसाथ हिस्सा लिया। पीएम मोदी और अमित शाह ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए क्राइम सीन का निरीक्षण किया, जिसमें इन नए कानूनों के प्रभाव को दिखाने के लिए एक अपराध स्थल की जांच का लाइव डेमो उनके सामने पेश किया गया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम हमेशा से सुनते आए हैं कि कानून की नजर में सब बराबर होते हैं लेकिन व्यवहारिक सच्चाई कुछ और दिखाई देती है। गरीब, कमजोर व्यक्ति कानून के नाम से डरता था। जहां तक संभव होता था वो कोर्ट, कचहरी और थाने में कदम रखने से डरता था। अब भारतीय न्याय संहिता समाज के इस मनोविज्ञान को बदलने का काम करेगी। उसे भरोसा होगा कि देश का कानून समानता की गारंटी है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #chandigarh #threecriminallaws #amitshah #bhartiyanyaysanhita

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS