जयपुर राजस्थान: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में आज जयपुर की बड़ी चौपड़ पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने संतों के साथ सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के नेतृत्व में जयपुर के सभी मठ मंदिरों के महंत और साधु संतों ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश दिखाया। संतों का कहना था बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर, साधु के ऊपर, संतों के ऊपर, मंदिरों के ऊपर जो हमले हो रहे हैं जो अत्याचार हो रहा है वह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बालमुकुंद आचार्य ने कहा, बांग्लादेश के सनातनियों को हमारा संदेश है की हम आपके साथ है। हम राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो यहां से हजारों लाखों सनातनी यहां से बांग्लादेश जाएंगे और उनकी सेवा में उपस्थित रहेंगे।
#Saints #sages #Balmukund #Acharya #Hindus #Bangladesh #HindusinBangladesh