दिल्ली: संसद में आज शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव में संभल मामला उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया। वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम किया गया है। भारतीय जनता पार्टी बार-बार जिस खोदाई की बात करती है उससे इस देश का भाईचारा खत्म होने की कगार पर है। यह पार्टी संविधान नहीं मानती है। शाही जामा मस्जिद के खिलाफ 19 11 24 को सिविल जज ने बिना दूसरे पक्ष को सुने ही सर्वे के आदेश दे दिए। संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वालों के साथ पुलिस-प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं। इनको पद से निलंबित करना चाहिए और इन पर हत्या का मुकदमा चलाना चाहिए।
#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #pmmodi #uttarpradesh #upnews #jamamasjid #upnews #samajwadiparty #samajwadipartynews #akhileshyadav