गंज थाना पुलिस ने परस्पर मुकदमे किए दर्ज, दरगाह थानाप्रभारी कर रहे है जांच
अजमेर.
रास्ता रोककर दम्पति से मारपीट व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दोनों पक्ष ने परस्पर आरोप लगाते हुए गंज थाने में परस्पर पर मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकरण में दरगाह थानाप्रभारी अनुसंधान कर रहे है।
सहायक उपनिरीक्षक कुन्दनसिंह नरूका ने बताया कि अजयसर निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि 27 नवम्बर को शाम करीब 5 बजे वह पति के साथ वैन में घर से बाहर जा रही थी। तभी अजयसर निवासी दो युवक ने उनका रास्ता रोककर पति और उसके साथ में मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसके साथ अश्लीलता करते हुए अभद्रता की। विवाहिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी वैन में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इधर, दूसरे पक्ष ने रिपोर्ट दी कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट करते हुए अश्लीलता की। पुलिस ने दोनों पक्ष की परस्पर शिकायत पर मारपीट व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर लिया।