दिल्ली – कांग्रेस नेता उदित राज ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में डोम परिसंघ की महारैली में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह महारैली दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि यह देश को बचाने की लड़ाई है। संविधान को बचाने की लड़ाई है। पिछले १० सालों में संविधान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से महाराष्ट्र में 2 साल एक अवैध सरकार चली है।
#congress #uditraj #EXCJI