गोंडा - बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर उठे विवाद पर कहा कि ये न्यायपालिका के हाथ में है। न्यायपालिका वही करेगी जो यहां का कानून है। हमें लगता है दोहरी नागरिकता की व्यवस्था हमारे देश की नहीं है। न्यायपालिका अपना काम करेगी।
वही महाराष्ट्र में सीएम का चेहरा ना तय होने पर उन्होंने कहा की कोई किसी प्रकार की रस्साकशी नहीं है। बीजेपी और हमारे जो सहयोगी दल हैं उनसे बातचीत हो रही होगी, मामला निपट जाएगा। वहीं मंत्रालय बंटवारे के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हो सकता है मंत्रालय का विवाद हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व इतना सक्षम है कि इस विवाद को निपटा लेगा।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर किसी व्यक्ति द्वारा तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश किए जाने के मामले पर कहा कि वह खुद करवाते हैं क्योंकि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया हमारा यह मानना है कि सब उनका ड्रामा है।
#BRIJBHUSHANSINGH #GONDA #RAHULGANDHI #MAHARASHTRA #CM #arvindkejriwalinterview